मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए 9 हजार रुपए - चालानी कार्रवाई

इटारसी में राजस्व विभाग, नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की. यह कार्रवाई बिना मास्क के वाहन चालकों पर तो कुछ बिना हैलमेट वाहन चला रहे चालकों पर की गई. पढ़िए पूरी खबर...

बिना मास्क पहने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
बिना मास्क पहने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Sep 29, 2020, 10:26 PM IST

होशंगाबाद। वाहन चालकों से इटारसी के राजस्व विभाग, नगर पालिका और ट्रैफिक अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 हजार रुपए का चालान वसूला. यातायात पुलिस ने नेशनल हाईवे 69, भैरव बाबा मंदिर के सामने, धौखेड़ा तिराहे पर बिना मास्क लगाए वाहन चालकों और बिना पर्याप्त कागजात के वाहन संचालन पर चालानी कार्रवाई की.

इस कार्रवाई से बिना मास्क के वाहन चालकों से 100 रूपये का चालान वसूला गया. यातायात प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि आज की कार्रवाई में मोटर व्हीकल एक्ट के 10 चालान से 3250 रुपए और बिना मास्क वालों के 55 प्रकरणों में 5500 रुपए वसूले गए हैं. इस दौरान करीब सौ लोगों को मास्क भी वितरित किए गए हैं.

तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार पूनम साहू, विनय प्रकाश ठाकुर और सब इंस्पेक्टर नागेश वर्मा के साथ नगरपालिका की टीम ने धौखेड़ा तिराहे पर कई दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर ये कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details