होशंगाबाद।इटारसी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को घर से भगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
इटारसी पुलिस ने बताया कि 9 फरवरी को गांव के सोनू ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया. नाबालिग के पिता की शिकायत पर जब उसकी तलाश की गई तो वो 11 फरवरी को टिमरनी रेलवे स्टेशन से युवक के साथ मिली.
मासूम के साथ दरिंदगी, खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म
नाबालिग से दुष्कर्म
पुलिस ने जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने अपने साथ दुष्कर्म होना बताया, इटारसी पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन दिन में पूरे मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी और नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.