मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काले हिरण का शिकारी रंगेहाथों गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना की गई कार्रवाई - एसडीओ शिव अवस्थी

होशंगाबाद से काले हिरण के मांस के साथ एक शिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

काले हिरन का दो किलो का मांस पकड़ाया

By

Published : Nov 8, 2019, 11:44 AM IST

होशंगाबाद। जिले के बानापुरा वन परिक्षेत्र के खल खारदा गांव से पुलिस ने काले हिरण के मांस के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. वन विभाग को सूचना मिली थी कि चुन्नीलाल नाम के एक सख्श ने काले हिरण का शिकार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापामार कार्रवाई करते हुए उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के घर से कच्चे मांस के साथ पकाया हुआ मांस भी बरामद किया गया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

काले हिरण का शिकारी गिरफ्तार

आरोपी का नाम चुन्नीलाल बताया जा रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर डिप्टी रेंजर महेंद्र गौर सहित वन अमले ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसडीओ शिव अवस्थी ने बताया कि वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details