होशंगाबाद।कोतवाली पुलिस की कस्टडी से भागने वाले आरोपी कन्हैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सीहोर जिले के बुधनी के गवार्डी के जंगलों से पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा था.
कोतवाली थाने से भागा आरोपी पकड़ाया, दो आरक्षकों को एसपी ने किया निलंबित - Accused arrested
होशंगाबाद थाने से फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
दरअसल, बीते दिन आरोपी कन्हैया थाने से भाग निकला था, जिसके बाद लापरवाही बरतने पर दो पुलिस आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया था. वहीं आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि एसपी ने एसडीओपी शैलजा पटवा को विभागीय जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. पुलिस लगातार इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी हुई थी. लगातार दबाव और लापरवाही के चलते कोतवाली सहित अन्य थानों से कई बार आरोपी वारदात को अंजाम देकर थाने से भाग चुके हैं, ऐसे में लचर व्यवस्था पर सख्ती बरतने की जरूरत है.