मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर ढाई लाख से ज्यादा की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Accused of robbing petrol pump arrested

होशंगाबाद में तीन दिन पहले पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ढाई लाख से ज्यादा की राशि बरामद की है.

Robbery accused arrested
लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2021, 11:58 AM IST

होशंगाबाद। तीन दिन पहले हुई पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट के मामले में पिपरिया पुलिस को सफलता मिली है. पिपरिया थाना प्रभारी उमेश तिवारी सहित उनकी टीम ने पालीवाल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को संजय वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पालीवाल पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात युवको ने आखों मे मिर्च डालकर 2 लाख 60 हजार रूपये की लूट की थी. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था. शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश की गई, इस दौरान पुलिस ने पालीवाल पम्प पर पूर्व में काम करने वाले सेल्समेन अनिल दुबे और उसके साले पूनम ठाकुर को नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इस लूट का खुलासा हुआ.

आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का उपयोग किया जिसे जब्त किया गया. साथ ही एक पिस्टल, एक मेगजीन, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख 41 हजार रूपये नगद, 7 हज़ार का मोबाइल, एक दरवाजा (3000 कीमत) भी बरामद किए है. आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details