मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 46 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद - Goods worth 46 thousand rupees recovered

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सोहागपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police recovered goods worth 46 thousand rupees from the accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 9:40 AM IST

होशंगाबाद। एसपी संतोष सिंह गौर के मार्गदर्शन में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन और एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में सोहागपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा और उनकी टीम ने मुसलमानी मोहल्ले से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी फरजान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, बैट्री, यूपीएस इनवर्टर, कम्प्यूटर कीबोर्ड, मॉनिटर आदि 46 हजार रुपये का सामान बरामद किया है. आरोपी ने झालौन में एक मोबाइल दुकान की टीन की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, आरोपी को जेएफएमसी न्यायालय सोहागपुर में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

इस कार्रवाई में सोहागपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल मालवीय, प्रधान आरक्षक श्याम लाल कीर, अर्जुन यादव, रविन्द्र धुर्वे, जितेन्द्र रावत, आरक्षक दिलीप ठाकरे आदि का सराहनीय योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details