होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिवराज पार्क की शहीद गैलरी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भगत सिंह को नमन किया और उनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद किया.
ABVP ने भगत सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बलिदानों को किया याद - शिवराज पार्क की शहीद गैलरी
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया. कार्यकर्ताओं ने शिवराज पार्क की शहीद गैलरी में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी.
ABVP ने भगत सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
एबीवीपी कार्यकर्ता प्रियांशु पाठक ने कहा कि, देश में अनेकों सेनानी शहीद हुए, जिनमें भगत सिंह की शहादत आज भी युवाओं की जुबान पर है. वे सदा युवा शक्ति के प्रतीक के तौर पर पहचाने जाते रहेंगे. नगर मंत्री मोहित यदुवंशी ने कहा कि, शहीदे आजम भगत सिंह कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई, उनका सपना पूरा हुआ, देश आजाद हुआ. वे और उनके विचार सदा अमर रहेंगे.