मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद कलेक्टर ने किया शासकीय स्कूलों का दौरा, दो शिक्षकों को किया निलंबित

इटारसी की केसला ब्लॉक में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर, अधिकारी समेत विधायक प्रेमशंकर वर्मा भी मौजूद रहे.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 28, 2019, 11:55 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी की केसला ब्लॉक में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सुबह कलेक्टर का दल केसला और नया भाड़भूड़ गांव पहुंचा, जहां ग्रामवासियों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण भी किया गया. यहां पर कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाया और उनसे चर्चा की. कलेक्टर ने शिक्षको को समझाईश दी कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी बलराम धानकर एवं रामवीर सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई के निर्देश भी दिये.

कलेक्टर ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि केसला ब्लॉक के प्रत्येक गांव में 25 हजार तक के बर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे शादी समारोह और कोई अन्य सार्वजनिक कार्यो में उनका उपयोग हो सकेगा. अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को एक क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. बच्चों के जन्म पर 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसी भी आदिवासी भाई-बहन ने बाहर किसी भी व्यक्ति से ऋण भी लिया है तो उसको भरने का कार्य भी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details