होशंगाबाद।जिले में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. यही वजह है कि, हत्या की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला बाबई तहसील के चीचली गांव से सामने आया है. जहां आरोपियों ने मामूली विवाद में एक व्यापारी की गला रेतकर हत्या कर दी. जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई है.
पुरानी रंजिश में व्यापारी की गला रेतकर हत्या, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - Strangulation in Hoshangabad
होशंगाबाद जिले के चीचली गांव में चार लोगों ने पुरानी रंजिश में व्यापारी की गला रेतकर हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक प्रदीप उर्फ कल्लू बाबई के इंदौरी चौक का रहने वाला था. जो बाबई में प्लाई बोर्ड के दरवाजे का व्यापार करता था. पुलिस ने बताया कि, 3 दिन पहले आरोपी रामेश्वर के बेटे ललित का प्रदीप से मामूली विवाद हुआ था. शुक्रवार की रात प्रदीप अपने चार दोस्तों के साथ खेत पर पार्टी कर रहा था. तभी उनके बीच एक बार फिर विवाद हो गया. जिसके चलते आरोपियों ने प्रदीप की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मृतक के शव को रामेश्वर मीणा के घर से बरामद किया है. 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जिले में अपराधों के बढ़ते ग्राफ से लोगों में भय का महौल है.