होशंगाबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक का पैर फिसलने के कारण सीधा झरने पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, गहरा पानी होने के चलते युवक को चोट नहीं आई है. वीडियो होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी तहसील के पास जंगल का है. बता दें कि इन दिनों इस झरने पर काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है. मौज मस्ती के लिए सैकड़ों लोग जंगल में जा रहे हैं.
पैर फिसला और पत्थर से टकराकर पानी में गिरा युवक, गहराई से बची जान - A young man fell in a waterfall
होशंगाबाद जिले के देवरी घुघरा क्षेत्र के एक झरने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक पेर फिलसने के बाद पत्थर से टकराकर झरने में गिरता है. हालांकि पानी गहरा होने के चलते युवक को चोट नहीं लगी.
बनखेड़ी तहसील के नजदीक देवरी घुघरा क्षेत्र में रविवार को करीब चार सैकड़ा लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. जहां कुंड में नहाते समय पेड़ पर चढ़कर छलांग लगाते समय एक युवक का हाथ छूट गया, जो करीब 20 फीट नीचे पत्थरों से टकराता हुआ, कुंड में जा गिरा. हालांकि गहरा पानी होने के चलते चोट नहीं आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन में लोग बेपरवाह होकर पिकनिक मनाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते कई बरसाती नाले बह रहे हैं, जिससे प्रकृति का एक मनोरम दृश्य उभरकर सामने आ रहा है. इसी के चलते युवक जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने के पहुंचते हैं, जहां लापरवाही बरतने पर कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं.