मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल से भोपाल जा रही युवती ट्रेन से गायब, इटारसी स्टेशन पर मिली आखिरी लोकेशन - बैतूल से भोपाल जा रही थी युवती

बैतूल से भोपाल जा रही एक युवती अचानक ट्रेन से गायब हो गई. युवती की आखिरी लोकेशन इटारस रेलवे स्टेशन पर मिली है. युवती रेलवे कर्मचारी की बेटी है.

A woman going to Betul disappears from Betul
बैतूल से भोपाल जा रही युवती गायब

By

Published : Mar 19, 2020, 3:35 PM IST

होशंगाबाद। पातालकोट एक्सप्रेस से बैतूल से भोपाल जा रही एक युवती अचानक ट्रेन से गायब हो गई, युवती की आखिरी कॉल की लोकेशन इटारसी रेलवे स्टेशन के पास बताई जा रही है, जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ गायब युवती की तलाश में जुट गई. वहीं भोपाल से आये रेलवे एसपी ने युवती की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

बैतूल से भोपाल जा रही युवती गायब

एसपी ने बताया कि युवती बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस से बैतूल से भोपाल की यात्रा कर रही थी. ये भी बताया जा रहा है कि लापता युवती बैतूल के रेलवे कर्मचारी की बेटी है और भोपाल में एमएससी की पढ़ाई कर रही है. युवती ट्रेन के जनरल कोच में बैठी थी.

पुलिस के मुताबिक युवती की कॉल लोकेशन इटारसी में बताई जा रही है. जिसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ है, युवती के गुम हो जाने पर परिजनों ने उसकी शिकायत जीआरपी में दर्ज कराई है, जीआरपी एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर युवती की कॉल डिटेल सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details