होशंगाबाद। इन दिनों होशंगाबाद जिले में बाघिन ने आतंक मचा रखा है. पिपरिया के जंगलों में एक महिला और जानवरों को मौत के घाट उतारने के बाद बाघि ने सोहागपुर क्षेत्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में पहुंच गई है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
बाघिन की दहशत में ग्रामीण ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया आरोप
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने उन्हें परेशान करने के लिए बाघिन को उनके इलाके में छोडा है, इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के अमले का घेराव किया. गांव के लोगों का कहना है कि बाघिन के दहशत की वजह से वो खेतों पर काम करने नहीं जा सकते और उनके बच्चे स्कूल नहीं जाते. इतना ही नहीं ग्रामीणों का तो ये भी आरोप है कि बाघिन की मॉनिटरिंग के बहाने उनके फसलों को बर्बाद किया जा रहा है.
घेराव की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी सहित सोहागपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर बाघिन को पकड़कर कोर एरिया में छोड़ दिया जाएगा.