होशंगाबाद: डिजिटल युग में सुविधाएं बढ़ी हैं, इससे जिंदगी आसान बन गई है. घंटों के काम चुटकी में हो जा रहे हैं, लेकिन इसने हमारे जीवन में परेशानी भी बढ़ा दी है. इन्हीं परेशानियों में से एक साइबर क्राइम है. आप एक भूल करेंगे और खाते से पैसे गायब. साइबर क्राइम बड़ी चुनौती बन गई है. पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी ये मामले नियंत्रित नहीं हो पा रहे हैं. साइबर क्राइम के इन मामलों से अलग इटारसी के एक व्यक्ति के पास पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सएप मैसेज में जॉब ऑफर आया, जिस अकाउंट से मैसेज आया उसमें DP (display picture) भी शो हो रही है, यह नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है.
व्हाट्सएप पर लिंक खतरे की घंटी
जिले की इटारसी तहसील निवासी भारत भूषण गांधी को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के नंबर से एक लिंक भेजी गई है, जिसमें उन्हें घर बैठे आधा घंटा मोबाइल पर टाइम देते हुए प्रतिदिन तीन हजार रुपए की कमाई करने का लालच दिया है. लिंक पर जॉइन करने वाले यूजर के पास 50 रुपए सीधे उनके खाते में आने का भी उल्लेख किया गया है. इस प्रकार से पाकिस्तान के किसी नंबर से मैसेज आना खतरे की घंटी है.
साइबर सेल में करें शिकायत