मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधी कर रहे लूट, अब पाकिस्तान से आने लगे जॉब ऑफर - साइबर क्राइम बड़ी चुनौती

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, साइबर फ्रॉड करने वालों ने अब ठगी करने का एक और तरीका निकाला है, जिसमें ठगी करने वाले पहले लोगों को ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब ऑफर करते हैं. ऐसा ही मामला होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर से सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति के पास पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप पर जॉब ऑफर आया है.

a-person-got-job-offer-on-whatsapp-from-pakistans-number
नौकरी का झांसा देकर साइबर ठग कर रहे हैं लूट

By

Published : Dec 19, 2020, 9:22 PM IST

होशंगाबाद: डिजिटल युग में सुविधाएं बढ़ी हैं, इससे जिंदगी आसान बन गई है. घंटों के काम चुटकी में हो जा रहे हैं, लेकिन इसने हमारे जीवन में परेशानी भी बढ़ा दी है. इन्हीं परेशानियों में से एक साइबर क्राइम है. आप एक भूल करेंगे और खाते से पैसे गायब. साइबर क्राइम बड़ी चुनौती बन गई है. पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी ये मामले नियंत्रित नहीं हो पा रहे हैं. साइबर क्राइम के इन मामलों से अलग इटारसी के एक व्यक्ति के पास पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सएप मैसेज में जॉब ऑफर आया, जिस अकाउंट से मैसेज आया उसमें DP (display picture) भी शो हो रही है, यह नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है.

पाकिस्तान से आने लगे जॉब ऑफर

व्हाट्सएप पर लिंक खतरे की घंटी

जिले की इटारसी तहसील निवासी भारत भूषण गांधी को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के नंबर से एक लिंक भेजी गई है, जिसमें उन्हें घर बैठे आधा घंटा मोबाइल पर टाइम देते हुए प्रतिदिन तीन हजार रुपए की कमाई करने का लालच दिया है. लिंक पर जॉइन करने वाले यूजर के पास 50 रुपए सीधे उनके खाते में आने का भी उल्लेख किया गया है. इस प्रकार से पाकिस्तान के किसी नंबर से मैसेज आना खतरे की घंटी है.

ऐसे देते हैं नौकरी का झांसा

साइबर सेल में करें शिकायत

पेशे से इंजीनियर भारत भूषण गांधी का कहना है कि कोरोना काल में अधिकतर लोगों के हाथ में काम नहीं है और ऐसे हालातों ले जूझ रहे लोग इस तरह के प्रलोभन से भरे मैसेज से झांसे में आसानी से आकर अपने पैसे गंवा देते हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया उन्होंने उसे Caller Identification एप पर चैक किया, जिसके बाद ये नंबर पाकिस्तान का निकला.

फ्रॉड करने वाले भेजते हैं लिंक

इंजीनियर भारतभूषण का कहना है कि वह इसकी शिकायत साइबर सेल में करेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से साइबर अपराध को लेकर जागरुक रहने के लिए कहा है.

कैसे बचें इन साइबर ठगों से

सावधान रहने की जरूरत

ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. आपको प्राप्त हुए अनावश्यक लिंक को क्लिक ना करें. इन लिंक के माध्यम से ही साइबर ठग आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं, ब्लैकमेल करके पैसों की मांग करते हैं और आपकी जमा पूंजी को हड़प जाते हैं.

पाकिस्तान से आया जॉब ऑफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details