होशंगाबाद।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरे एक वाहन को पकड़ा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
गोवंश की तस्करी करने वाले 6 लोगों पर मामला दर्ज - बजरंग दल
जिले में गोवंश से लदे ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने जब्त किया है. वहीं 6 लोगों पर मामला भी दर्ज किया है. जिनमें से 5 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के नगर संयोजक दीपक ने अपनी टीम के साथ मवेशी ले जा रहे लोगों को पकड़ा था. आरोपी रस्सी से बांधकर 28 मवेशियों को बैतूल की तरफ पैदल ले जा रहे थे. बजरंग दल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानवरों को ले जाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सभी जानवरों को गौशाला भेजा. पथरौटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि बाबई से बैतूल की ओर मवेशी ले जाये जा रहे थे. बजरंग दल के कार्यकताओं की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.