होशंगाबाद। सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के गेट अब बंद कर दिए गए हैं. अब वन्यप्राणियों को देखने के लिए एक अक्टूबर तक पर्यटकों को इंतजार करना पड़ेगा. बारिश के दिनों में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में एक जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के चलते टाइगर रिजर्व के मढ़ई को 20 मार्च से 18 जून तक बंद कर दिया गया था. इसके बाद 12 दिनों में 90 पर्यटक ही वन्य प्राणियों को देखने पहुंचे थे.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट पर लगा ताला, 12 दिन में पहुंचे सिर्फ 90 पर्यटक - Gates of Satpura Tiger Reserve opened
होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट एक जुलाई से बंद कर दिए गए हैं, बीते 18 जून को ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट खोले गए थे. इस दौरान करीब 90 पर्यटक पहुंचे थे.
टाइगर रिजर्व मढ़ई के अलावा चूरना में बडी संख्या में टाइगर, तेंदुआ, वाइसन, भालू सहित अन्य जंगली जानवरों व पक्षी को देखने दूर-दूर से यहां पर्यटक पहुंचते हैं. कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के निर्देशों के बाद इन्हें बंद कर दिया गया था. 18 जून से खुले टाइगर रिजर्व के मढ़ई को फिर 1 जुलाई से पूरी तरह बंद कर दिया गया है. बारिश के मौसम में एसटीआर को बंद कर दिया जाता है. वहीं एक अक्टूबर से इसे आम लोगों के लिए खोला जाता है.
सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई को 18 जून से कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया था. सफारी के लिए आनलाइन टिकट सुविधा पहले की तरह बहाल कर दी गई थी. गाइडलाइन के अनुसार पर्यटक, कर्मचारी, गाइड और वाहन चालकों ने मास्क के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सुरक्षा के सभी इंतजामों के साथ भ्रमण शुरू किया था. बारिश के मौसम के चलते एक जुलाई से इसे बंद कर दिया गया है, अब एक अक्टूबर से फिर से खोला जाएगा.