होशंगाबाद। देश में कोविड 19 कोरोना वायरस फैलने के 11 माह बाद लोगों के लिए वैक्सीनेशन की अच्छी खबर आ गई है. जिले में 16 से 23 जनवरी तक 8189 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने का काम होगा. वैक्सीनेशन के पहले दौर में जिले के 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्रंट लाइन वर्करों को ही वैक्सीनेशन लगाई जाएगी. आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन का प्लान अभी नहीं आया है. सबसे पहले 302 बूथ में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इनमे से होशंगाबाद जिले में भी फ्रंट लाइन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इन सभी कर्मचारियों के लिए 8 जोनल अधिकारी की टीम बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 16 कोल्ड चैन में कोरोना वैक्सीन रखने की व्यवस्था की है.
जिले में यहां होगा वैक्सीनेशन
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर, एनसीडी, एचडीयू यूनिट के पास केंद्र बनाए गए हैं, वहीं शहर में एसपीएम अस्पताल, नर्मदा अस्पताल और सेंट जोसफ अस्पताल सहित 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा, इटारसी, पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर, बाबई, सिवनीमालवा और 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी, सांडिया, उमरधा, डोलरिया, गौरा, सेमरी, शोभापुर, शिवपुर में वैक्सीनेशन किया जाएगा.
कर्मचारियों को दिखाना होगा अपना पहचान पत्र
फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, जिसमें कुल 28 टीमें वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर काम करेंगी, टीकाकरण के लिए कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा. इसके पहले कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा जिसे वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा.
भोपाल से आएगी वैक्सीन