होशंगाबाद।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शादी समारोह के आयोजन को इजाजत तो मिल गई है, पर शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, इन दिनों काफी शादी के मुहूर्त भी चल रहे हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में शादियां भी हो रही हैं. ऐसी ही एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों से भरा वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया.
बारातियों से भरा वाहन पेड़ से टकराया, 8 बाराती घायल
पिपरिया थाना क्षेत्र में झिरिया गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिसमें 8 बाराती घायल हो गए, साथ ही बाइक सवार भी घायल हो गया है.
जिले के पचमढ़ी रोड स्थित झिरिया गांव के पास सड़क हादसा हो गया, जहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन में बैठे 8 बाराती घायल हो गए, वाहन में सवार बाराती छिंदवाड़ा से सिवनी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी ग्राम झिरिया के पास बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. जिससे 8 बारातियों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें 108 की मदद से पिपरिया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के दौरान बाइक सवार भी घायल हो गया है, जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं पिपरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.