होशंगाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर जिले में कांग्रेस की तरफ से तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एक ओर जहां श्रद्धांजलि सभा और संगोष्ठी का आयोजन कर राजीव गांधी द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जिला स्तर पर सद्भावना दौड़ का भी आयोजन किया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके आयोजित किए गए कई कार्यक्रम - पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी
होशंगाबाद में लोकसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर जिला कांग्रेस एक छत के नीचे सभी कांग्रेसियों को इकट्ठा करने की कोशिश कर तरह-तरह के आयोजन कर रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर विभिन्न आयोजन
पूर्व पीएम की जयंती के मौके पर यूथ कांग्रेस की तरफ से रक्तदान शिविर लगाने का भी फैसला लिया गया है, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता रक्तदान कर करेंगे. कांग्रेस की अलग-अलग इकाइयां तहसील और विकासखंड स्तर पर भी तरह- तरह के आयोजन कर रही हैं.