होशंगाबाद। देश में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार दूसरे राज्य के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए पिछले कई दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चला रही है. इसी क्रम में लॉकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे होशंगाबाद समेत प्रदेश के 18 जिलों के 713 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पुणे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पहुंची है. रेलवे स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या मे रेलवे विभाग के कर्मचारियों सहित लोकल पुलिस के साथ जीआरपी आरपीएफ बल भी लगाया गया था.
महाराष्ट्र में फंसे 713 मजदूरों को लाया गया एमपी, स्क्रीनिंग के बाद गृह जिला के लिए किया रवाना - होशंगाबाद न्यूज
महाराष्ट्र में फंसे होशंगाबाद समेत प्रदेश के 18 जिलों के 713 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पुणे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पहुंची है. रेलवे स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या मे रेलवे विभाग के कर्मचारियों सहित लोकल पुलिस के साथ जीआरपी आरपीएफ बल भी लगाया गया था.
रेलवे स्टेशन इटारसी में श्रमिकों की हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके साथ ही श्रमिकों के लिए प्रशासन द्वारा भोजन, नाश्ता, पेयजल एवं अन्य सभी प्रकार के इंतजाम किये गए. इसके बाद इन श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा बस से इनके गृह जिले भेजा जा रहा है.
बता दें कि इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 18 जिलों के प्रवासी श्रमिक इटारसी पहुंचे हैं. इनमें होशंगाबाद के 3, बड़वानी के 68 ,बुरहानपुर के 38 ,खंडवा के 68,बैतूल के 28,नीमच के 2 , छिंदवाड़ा के 20, मंडला के 2, नरसिंहपुर के 1,डिंडोरी के 9, पन्ना के 2, अनूपपुर के 17, रीवा के 312, सतना के 64 , सीधी के 23 एवं सिंगरौली के 2,कटनी के 30, बालाघाट के 24 श्रमिक शामिल हैं.