होशंगाबाद। देश के लौह पुरुष और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि इटारसी के न्यास कॉलोनी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते पर मनाई गई. युवा शक्ति इटारसी के सदस्यों ने सरदार पटेल के जयकारों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
देश के लौह पुरुष की 69वीं पुण्यतिथि, युवाओं ने किया याद - 69th death anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel
इटारसी में देश के लौह पुरुष की 69वीं पुण्यतिथि पर सरदार पटेल की प्रतिभा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
इस मौके पर युवा-शक्ति के सभी सदस्यों ने वर्तमान भारत के विराट स्वरूप को बनाने वाले सरदार पटेल के योगदान को याद किया. इस दौरान युवा शक्ति समिति के कई सदस्य मौजूद रहे.
गुजरात में जन्मे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और पहले उप-प्रधानमंत्री थे. उन्होंने महात्मा गांधी के साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. भारत को एक करने में उनका योगदान अहम है. 15 दिसंबर 1950 को उनका देहांत हो गया था.