होशंगाबाद।जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोरोना कर्फ्यू के तहत जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
5200 रुपये का चालान वसूला
जिले में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका अमला कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए मुस्तैद है. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की गई. कार्रवाई में होशंगाबाद शहर में रविशंकर मार्केट, हलवाई चौक, इंदिरा चौक, मटका गली, सतरास्ता आदि क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू के तहत लगाई गई पाबंदियों के उल्लंघन पर 146 दुकानों को सील किया गया एवं 5200 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई.