नर्मदापुरम।प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में यात्रियों का भगवान ही रखवाला है. 15 फरवरी को काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला, बुजुर्ग और अपनी छह साल की बच्ची के साथ यूपी देवरिया से कल्याण मुंबई की यात्रा कर रही थी. कोच में बर्थ के बाजू में बैठे यात्री सोनू पिता अशोक प्रजापति (27) निवासी देवरिया भी बैठा था. रात करीब चार से पांच बजे के बीच में जब ट्रेन इटारसी-खंडवा के लिए रवाना हुई. उस समय बच्ची और उसकी मां सो रही थी. तभी रात के अंधेरे में आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतार दिए और गंदी हरकत की. (girl raped in narmadapuram)
शोर मचाने पर बाथरूम में बंद हुआ आरोपी
आरोपी की हरकत से बच्ची नींद से जाग गई. उसने मां को युवक की हरकत के बारे में बताया. शोर मचाने पर अन्य यात्री भी जाग गए. इसके बाद आरोपी सोनू ने भागकर खुद को कोच की बाथरूम में बंद कर लिया. यात्री उसे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे. करीब 5 घंटे बाद आरोपी बाहर निकल पाया. (railway police arrested accused)