मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, शोर मचाने पर आरोपी बाथरूम में छिपा, बाहर निकालकर यात्रियों ने की धुनाई - चलती ट्रेन में बच्चू से रेप

मध्यप्रदेश में चलती ट्रेन में मासूम से रेप का मामला सामने आया है. वारदात काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई. इटारसी और हरदा के बीच 25 साल के युवक ने 6 साल की मासूम से गलत हरकत की. शोर मचाने पर आरोपी दूसरी बोगी की बाथरूम में छिप गया. यात्रियों ने उसे निकालकर पीटा.

rape in train
ट्रेन में रेप

By

Published : Feb 22, 2022, 10:41 PM IST

नर्मदापुरम।प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में यात्रियों का भगवान ही रखवाला है. 15 फरवरी को काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला, बुजुर्ग और अपनी छह साल की बच्ची के साथ यूपी देवरिया से कल्याण मुंबई की यात्रा कर रही थी. कोच में बर्थ के बाजू में बैठे यात्री सोनू पिता अशोक प्रजापति (27) निवासी देवरिया भी बैठा था. रात करीब चार से पांच बजे के बीच में जब ट्रेन इटारसी-खंडवा के लिए रवाना हुई. उस समय बच्ची और उसकी मां सो रही थी. तभी रात के अंधेरे में आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतार दिए और गंदी हरकत की. (girl raped in narmadapuram)

शोर मचाने पर बाथरूम में बंद हुआ आरोपी
आरोपी की हरकत से बच्ची नींद से जाग गई. उसने मां को युवक की हरकत के बारे में बताया. शोर मचाने पर अन्य यात्री भी जाग गए. इसके बाद आरोपी सोनू ने भागकर खुद को कोच की बाथरूम में बंद कर लिया. यात्री उसे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे. करीब 5 घंटे बाद आरोपी बाहर निकल पाया. (railway police arrested accused)

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
जब आरोपी बाहर निकला तो यात्रियों ने उसकी खूब धुनाई की. तब तक ट्रेन नासिक से आगे निकल चुकी थी. टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी. कसारा स्टेशन के पास आरपीएफ और जीआरपी पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. कल्याण पहुंचने पर महिला यात्री ने इसकी शिकायत की. कल्याण से जीरो पर डायरी 17 फरवरी को इटारसी आई. जीआरपी थाने में 376, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. (rape in train)

'खाकी' हुई दागदार: शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरू

फरवरी माह में रेप का यह दूसरा मामला आया है. जब ट्रेन में मासूम से दरंदगी हुई है. घटना इटारसी हरदा के बीच काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच की है. इटारसी रेलवे जंक्शन की सुरक्षा एजेंसियां भले ही यात्री सुरक्षा के तमाम दावे करें. मगर हकीकत ये है कि वे दावे केवल खोखले रहते हैं. दोनों घटनाएं एक सप्ताह में आमने हुई हैं. इटारसी-हरदा के बीच हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details