होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है. जहां शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं नगर के लोगों में संक्रमण का कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है. लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग हो रहा है.
इटारसी में जिस तेजी से कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिसका कारण लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही और जागरूकता का नतीजा है. बाजारों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. ना ही दुकानदार ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करा रहे हैं. वहीं प्रशासन भी कुछ सख्त नजर नहीं आ रहा है. जहां दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई और लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है.