मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: इटारसी में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित, 111 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

होशंगाबाद जिले के इटारसी में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं सात मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.

new corona positives found in Itarsi
इटारसी में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 21, 2020, 9:32 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है. जहां शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं नगर के लोगों में संक्रमण का कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है. लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग हो रहा है.

इटारसी में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित

इटारसी में जिस तेजी से कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिसका कारण लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही और जागरूकता का नतीजा है. बाजारों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. ना ही दुकानदार ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करा रहे हैं. वहीं प्रशासन भी कुछ सख्त नजर नहीं आ रहा है. जहां दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई और लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है.

वहीं इटारसी में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी के अनुसार आज सुबह पुरानी इटारसी, पंजाबी मोहल्ला और भाट मोहल्ला के मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं शाम को तीन और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सात मरीज कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किए गए हैं.

जिले में अभी तक कुल 434 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक्टिव मरीजों की संख्या 111 हो गई है. अभी 1168 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं अब तक 308 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details