मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन ट्रेनों से होशंगाबाद पहुंचे 536 प्रवासी मजदूर, सीएम शिवराज का किया धन्यवाद - 536 migrant laborers

आज 15 मई को महाराष्ट्र में फंसे प्रदेश के 536 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुँचे. प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक आज 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुंचे हैं.

536 migrant laborers from various districts reached Itarsi by laborers special train
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से विभिन्न जिलों के 536 प्रवासी श्रमिक पहुँचे इटारसी

By

Published : May 15, 2020, 9:39 PM IST

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला जारी है.

पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 9 जिलों के 187 प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र से वापस लाई है, जबकि दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में होशंगाबाद समेत प्रदेश के 10 जिलों के 263 प्रवासी आए हैं. तीसरी ट्रेन में जिलों के करीब 86 मजदूरों को लाया गया है. ये तीनों ट्रेने महाराष्ट्र से चलकर होशंगाबाद पहुंची हैं.

इस तरह कुल 536 प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन इटारसी में सभी का हैल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट, नाश्ता, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं.

इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को विशेष बस से उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने उनकी सुविधाओं हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं घर जाने की खुशी जाहिर की. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया.

गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की सुविधाओं एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details