मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राममंदिर भूमि पूजन की खुशी में 5100 दीपक से जगमग होंगे ये दो मंदिर - 5 अगस्त को 5100 दीप होंगे प्रज्वलित

अयोध्या राम जन्मभूमि पर राममंदिर निर्माण की भूमि पूजन को लेकर होशंगाबाद में पांच अगस्त को द्वारकाधीश मंदिर और श्री राम जानकी छोटा मंदिर में शाम 7 बजे 5 हजार 100 दीपकों का सामूहिक रूप से प्रज्वलन किया जाएगा.

5100 lamps will be lit on 5 august
5 अगस्त को 5100 दीप होंगे प्रज्वलित

By

Published : Jul 28, 2020, 6:52 PM IST

होशंगाबाद। भगवान राम जन्मभूमि राममंदिर निर्माण की भूमि पूजन के अवसर पर, 5 अगस्त को इटारसी के कारसेवा स्थल द्वारकाधीश मंदिर और श्री राम जानकी छोटा मंदिर में शाम 7 बजे 5 हजार 100 दीपों का सामूहिक दीप प्रज्वलन किया जाएगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक और कार्यक्रम के संयोजक जसवीर छाबड़ा ने आयोजन के लिए लोगों से अनुरोध किया है कि जो सनातन हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं, वे परिवार सहित अपने घर के आंगन में 11 दीप जलाएं और रंगोली बनाएं.

संयोजक जसवीर छाबड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा. प्रभु राम के जन्म स्थल पर उनका भव्य मंदिर बनने के लिए खुशी मनाई जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारकाधीश मंदिर में उस समय निरंतर सेवा विश्व हिंदू परिषद के द्वारा की गई थी, जब दक्षिण भारत से कारसेवक अयोध्या जा रहे थे.

इस दौरान उन्होंने यह भी निवेदन किया कि महिलाएं चार अगस्त तक 11 आटे के दिए लेकर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जिसके तहत कुल पांच हजार 100 दीप का सामूहिक दीपदान होना है. इसके अलावा श्री राम जानकी छोटा मंदिर पहली लाइन में भी दीपदान और रोशनी की जाएगी.

डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया है कि पांच अगस्त को प्रभु राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की शुरूआत के अवसर पर खुशियां मनाएं, दीप दान करें और परिवार के लोगों को मिठाई खिलाएं. उन्होंने कहा कि शहर के सभी मंदिरों में रौशनी कर महा महोत्सव मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details