होशंगाबाद। भगवान राम जन्मभूमि राममंदिर निर्माण की भूमि पूजन के अवसर पर, 5 अगस्त को इटारसी के कारसेवा स्थल द्वारकाधीश मंदिर और श्री राम जानकी छोटा मंदिर में शाम 7 बजे 5 हजार 100 दीपों का सामूहिक दीप प्रज्वलन किया जाएगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक और कार्यक्रम के संयोजक जसवीर छाबड़ा ने आयोजन के लिए लोगों से अनुरोध किया है कि जो सनातन हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं, वे परिवार सहित अपने घर के आंगन में 11 दीप जलाएं और रंगोली बनाएं.
संयोजक जसवीर छाबड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा. प्रभु राम के जन्म स्थल पर उनका भव्य मंदिर बनने के लिए खुशी मनाई जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारकाधीश मंदिर में उस समय निरंतर सेवा विश्व हिंदू परिषद के द्वारा की गई थी, जब दक्षिण भारत से कारसेवक अयोध्या जा रहे थे.