होशंगाबाद। आज महाराष्ट्र में फंसे प्रदेश के 406 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुंचे, प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक आज 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुंचे. पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 14 जिलों के 150 प्रवासी श्रमिक पूना से पहुंचे, दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 11 जिलों के 127 प्रवासी श्रमिक पूना से इटारसी स्टेशन पर पहुंचे और तीसरी ट्रेन प्रदेश के 7 जिलों के 129 श्रमिक लेकर इटारसी स्टेशन पहुंची.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी क्रम में आज 406 प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे.