मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद : श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रदेश के 406 मजदूर पहुंचे इटारसी

होशंगाबाद में महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 406 प्रवासी मजदूर आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुंचे.

406 migrant Labors from different districts of the state reached Itarsi
प्रदेश के विभिन्न जिलों के 406 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी

By

Published : May 16, 2020, 10:35 PM IST

होशंगाबाद। आज महाराष्ट्र में फंसे प्रदेश के 406 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुंचे, प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक आज 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटारसी पहुंचे. पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 14 जिलों के 150 प्रवासी श्रमिक पूना से पहुंचे, दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 11 जिलों के 127 प्रवासी श्रमिक पूना से इटारसी स्टेशन पर पहुंचे और तीसरी ट्रेन प्रदेश के 7 जिलों के 129 श्रमिक लेकर इटारसी स्टेशन पहुंची.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी क्रम में आज 406 प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे.

रेलवे स्टेशन इटारसी में श्रमिकों की हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने के पैकेट, नाश्ता, पेयजल की व्यवस्था की गई.

श्रमिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी प्रकट किया. उल्लेखनीय है की श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की सुविधाओं और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details