मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर नर्मदा नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत - 4 people of the same family died due to drowning

होशंगाबाद जिले में गंगा दशहरा पर नर्मदा नदी में स्नान कर रहे एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया है.

4 people of the same family die due to drowning
एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत

By

Published : Jun 1, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 8:17 PM IST

होशंगाबाद। जिले में कोरोना महामारी के बीच एक बड़ा हादसा हो गया, जहां गंगा दशहरा पर नर्मदा नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के 5 लोग डूब गए, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक को बचा लिया गया है. मृतक में तीन युवा और एक 12 साल का नाबालिग शामिल है.

4 लोगों की डूबने से मौत

घटना धनाबड़ घाट की है, जहां रायपुर गांव के चंदेल परिवार के 7 लोग स्नान के लिए नर्मदा नदी के घाट पर पहुंचे थे, जिसमें से 6 लोग नदी में नहा रहे थे, तभी तेज बहाव में सब बहने लगे. जिस पर बैतूल भोपाल फोरलेन मार्ग पर काम कर रहे मजदूरों ने दो युवतियों को बाहर निकाल लिया, जबकि चार अन्य लोग नदी में बह गए, जिससे एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में मातम पसर गया.

वहीं घटना के करीब एक घंटे बाद होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू शुरू किया, इस दौरान गोताखोरों ने नदी में उतरकर काफी खोजबीन के बाद शवों को निकाला. डीआईजी, एसडीओपी मोहन सारवान, एसडीएम आदित्य सिंह, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार बडोनिया सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए.

लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने शहर के सभी घाटों पर नहाने पर प्रतिबंध लगा रखा है, घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन शहर से कुछ दूर होने के चलते धनावड़ घाट पर पुलिस बल तैनात नहीं किया गया था. जिसके चलते ग्रामीण आसानी से नहाने के लिए नर्मदा नदी के घाट पर पहुंच गए और गहरे पानी में जाने से बड़ा हादसा हो गया.

Last Updated : Jun 1, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details