होशंगाबाद। जिले में कोरोना महामारी के बीच एक बड़ा हादसा हो गया, जहां गंगा दशहरा पर नर्मदा नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के 5 लोग डूब गए, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक को बचा लिया गया है. मृतक में तीन युवा और एक 12 साल का नाबालिग शामिल है.
घटना धनाबड़ घाट की है, जहां रायपुर गांव के चंदेल परिवार के 7 लोग स्नान के लिए नर्मदा नदी के घाट पर पहुंचे थे, जिसमें से 6 लोग नदी में नहा रहे थे, तभी तेज बहाव में सब बहने लगे. जिस पर बैतूल भोपाल फोरलेन मार्ग पर काम कर रहे मजदूरों ने दो युवतियों को बाहर निकाल लिया, जबकि चार अन्य लोग नदी में बह गए, जिससे एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में मातम पसर गया.