होशंगाबाद।इटारसी के पंवारखेडा रेलवे स्टेशन से पहली बार मालगाड़ी से 3,123 टन रेत लोड कर देवास के मंगलिया गांव भेजा गया. इससे रेलवे को 15.33 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. भोपाल मंडल द्वारा रेलवे के जरिए ज्यादा से ज्यादा माल लदान को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें मालगाड़ी के जरिए माल ढुलाई के लिए आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर माल लदान से जुड़े व्यापारी अपने माल को रेलवे के जरिए परिवहन करने में रुचि दिखा रहे हैं.
होशंगाबाद: पहली बार 3,123 टन रेत का रेल रैक देवास भेजा गया - Itarsi
इटारसी के पंवारखेडा रेलवे स्टेशन से पहली बार मालगाड़ी से 3,123 टन रेत रेलवे रैक में लोड कर मंगलिया गांव भेजा गया है. इससे रेलवे को 15.33 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
रेत का एक रेक देवास भेजा गया
मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने भोपाल मण्डल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.