होशंगाबाद। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में बारिश ने दस्तक दे दी है. होशंगाबाद में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है. वहीं जिले की इटारसी कृषि उहज मण्डी में खुले में रखा अनाज भीग गया.
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड, कृषि मंडी में रखा 3000 बोरी धान भीगा - तेज बारिश से धान के भीगे 3 हजार बोरे
बेमौसम बारिश से इटारसी कृषि उपज मंडी में रखा करीब 3000 बोरी धान भीग गया.
![बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड, कृषि मंडी में रखा 3000 बोरी धान भीगा 3 thousand sacks of paddy soaked due to heavy rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5555876-thumbnail-3x2-mmmm.jpg)
तेज बारिश से धान के भीगे 3 हजार बोरे
तेज बारिश से धान के भीगे 3 हजार बोरे
जिले में पिछले दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के बाद होशंगाबाद में बारिश ने मौसमी ठंडक घोल दी है. एक घंटे हुई बारिश में इटारसी की कृषि उपज मंडी में रखे धान के 3 हजार बोरे भीग गए.
इस बारिश से मंडी में उपज बेचने आये किसान और व्यापारियों को नुकसान हुआ है. नर्मदापुरम संभाग में शीतलहर का कहर जारी है. अचानक सुबह से ही मौसम में आए बदलाव से बेमौसम बारिश का दौर शुरू हो गया. दोपहर होने तक ये बारिश तेज हो गई. करीब एक घंटे तक बारिश होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Last Updated : Jan 1, 2020, 9:05 AM IST