मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: तेंदुए की खाल बेचने जा रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जवानों ने जंगली जानवरों की खाल बेचने का काम करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी तेंदुए की खाल को बोरी में भरकर बाइक से छिंदवाड़ा जिले के चावल पानी क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे.

तेंदुए की खाल बेचने जा रहे आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2019, 5:12 PM IST

होशंगाबाद| सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के झिरपा रेंज में वन विभाग और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जवानों ने अंतरराज्जीय गिरोह को पकड़ा है, जो जंगली जानवरों की खाल बेचने का काम करते थे. 3 आरोपियों को तेंदुए की खाल ले जाते समय गिरफ्तार किया गया है.

तेंदुए की खाल बेचने जा रहे आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी तेंदुए की खाल को बोरी में भरकर बाइक से छिंदवाड़ा जिले के चावल पानी क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे. आरोपी तेंदुए की खाल को 1 लाख में खरीदकर करीब 2 लाख में बेचने वाले थे. पूछताछ में आरोपियों ने उनसे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी दी है. जिसमें गांव के उपसरपंच का भी नाम सामने निकलकर आ रहा है. वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details