होशंगाबाद। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिपेयरिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 29 जुलाई से लेकर 27 अगस्त तक तकरीबन 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेन आशिंक रूप से डायवर्ट होकर निकाली जायेगी.
इटारसी से गुजरने वाली 29 ट्रेनों पर पड़ेगा मेगा ब्लाक का असर, जानें कौन- कौन सी ट्रेने हुई रद्द - Hoshangabad news
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रिपेयरिंग के चलते इटारसी के गुजरने वाली 29 ट्रेनों को 29 जुलाई से रद्द कर दिया गया है.इनती बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
इटारसी कटनी इटारसी एक्सप्रेस, कोटा-जबलपुर कोटा, हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर अंबिका एक्सप्रेस, कटनी भुसावल कटनी एक्सप्रेस, इटारसी इलाहाबाद इटारसी, नैनपुर पैसेंजर, जबलपुर संतराकाची जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस, बांद्रा पटना एक्सप्रेस, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, जबलपुर मंडुआडीह जबलपुर एक्सप्रेस, पटना पुणे पटना एक्सप्रेस. इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
वहीं इतनी बड़ी संख्या में 1 महीने तक ट्रेनों के रद्द होने से रक्षाबंधन के त्योहार में यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर पर जबलपुर से इटारसी होते हुए भोपाल जाने वाले यात्रियों को अधिक मुसीबते उठानी पड़ेगी.