मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर होशंगाबाद में 250 दुकानें सील - Corona infection

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर कुछ दुकानदार दुकानें खोलकर सामान बेचने का काम कर रहे हैं. इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने 250 दुकानों को सील कर दिया.

SDM Aditya Richaria
एसडीएम आदित्य रिछारिया

By

Published : May 10, 2021, 8:06 AM IST

होशंगाबाद। जिले में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान खोलकर सामान बेचने का काम कर रहे हैं. इसी शिकायत पर होशंगाबाद एसडीएम आदित्य रिछारिया ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 250 दुकानों को सील कर दिया.

एसडीएम आदित्य रिछारिया

एसडीएम आदित्य रिछारिया ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण होशंगाबाद में कोरोना कर्फ्यू जारी है. इस दौरान लोगों से कहा गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घरों से बाहर न निकलें, लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकादनदार दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं. वह दुकानों के अंदर ग्राहकों को बुलाकर शटर बंद कर सामान बेच रहे हैं. इसी शिकायत पर जिला प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए करमबी 250 दुकानों को सील कर दिया.

अस्पताल के बाहर इलाज का इंतजार करते रहे बुजुर्ग के परिजन, बेटे की गोद में तोड़ा दम

एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. कर्फ्यू में बाहर न निकलें. एक साथ मिलकर कोरोना को हराना है और इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सैनिटाइज करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details