होशंगाबाद। जिले में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान खोलकर सामान बेचने का काम कर रहे हैं. इसी शिकायत पर होशंगाबाद एसडीएम आदित्य रिछारिया ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 250 दुकानों को सील कर दिया.
एसडीएम आदित्य रिछारिया ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण होशंगाबाद में कोरोना कर्फ्यू जारी है. इस दौरान लोगों से कहा गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घरों से बाहर न निकलें, लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकादनदार दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं. वह दुकानों के अंदर ग्राहकों को बुलाकर शटर बंद कर सामान बेच रहे हैं. इसी शिकायत पर जिला प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए करमबी 250 दुकानों को सील कर दिया.