होशंगाबाद। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों के आने जाने के साधन भी सब बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते लोगों ने अब पैदल ही सफर तय कर लिया है. कर्नाटक से कुछ लोग सतना के लिए पैदल निकल पड़े. जब ये हरदा जिले से होते हुए होशंगाबाद जिले पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें जाने नहीं दिया. जिसके बाद लोगों ने नहर के पास ही खाना बनाना शुरु कर दिया, जब गांव के लोगों ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सब कर्नाटक से घर के लिए पैदल निकले हैं.
कर्नाटक से पैदल ही होशंगाबाद तक पहुंचे सतना के लिए निकले 21 ग्रामीण, हुई जांच - एसडीएम रविशंकर राय
लॉकडाउन के कारण कुछ लोग अपने घर पहुंचने के लिए कर्नाटक से सतना के लिए पैदल निकल पड़े. जिनकी होशंगाबाद में स्क्रीनिंग कराई गई. हालांकि सभी नॉर्मल पाए गए हैं.
पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, वहीं एक साथ इतने लोगों को जो बाहर से आए हैं. उन्हें देखा गया तो कुछ लोगों ने मामले की जानकारी एसडीएम रविशंकर राय को दी. सूचना मिलते ही एसडीएम हरकत में आए और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल रावनपीपल के लिए रवाना किया. रावनपीपल पहुंची बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम, डॉक्टर शेखर रघुवंशी सहित उनकी टीम ने सभी 21 लोगों की स्क्रीनिंग की और बताया गया कि ये सभी नॉर्मल हैं.
इन सभी को सिवनी मालवा ले जाया गया, साथ ही इन सभी को घर भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है.