मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: सिवनी मालवा में फिर मिला कोरोना संक्रमित, 2 पॉजिटिव की मौत - Hoshangabad Corona Patient Number

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं दो संक्रमितों की मौत होने की जानकारी मिली है. दोनों ही मरीजों का इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा था.

corona positive died in seoni malwa
दो संक्रमितों की हुई मौत

By

Published : Aug 28, 2020, 8:47 AM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरूवार को टप्पा तहसील शिवपुर के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, युवक भोपाल के एम्स में भर्ती है. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक के परिजनों के सैम्पल लिए गए हैं. वहीं दो मरीजों की मौत की जानकारी मिली है.

दो संक्रमितों की हुई मौत

सिवनी मालवा में कोरोना संक्रमित के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 4 स्थित कोरोना संक्रमित मरीज जिसका उपचार भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा था, उसकी मौत हो गई है.

वहीं 2 दिन पूर्व सिवनी मालवा में पोस्ट ऑफिस में पदस्थ पोस्टमैन जिसका उपचार भी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा था उसकी भी मौत हो गई है. हालांकि भोपाल स्वास्थ्य विभाग से अब तक कोई लिखित जानकारी सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नहीं दी गई है.

सिवनी मालवा में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 3 मौत हो चुकी हैं. जिनमें एक शिवपुर का निवासी है, जिसका सैम्पल हरदा में लिया गया था. वहीं एक वार्ड क्रमांक 13 गाडरी मोहल्ले का निवासी है, जिसकी होशंगाबाद से भोपाल रेफर किया गया था और एक वार्ड क्रमांक 4 का निवासी है, जिसका भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उपचार चल रहा था. जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details