होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर में एक ही परिवार के 2 मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिसमें से एक बच्ची को बचा लिया गया है.
पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर - 2 बच्चों की मौत
होशंगाबाद के सोहागपुर में पानी में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, जिसमे से एक बच्ची को बचा लिया गया है और उसे पुलिस के द्वारा सोहागपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सोहागपुर के ग्राम खरपाबढ़ में रहने वाले एक परिवार के तीन बच्चे दोपहर करीब 3:00 बजे नहाने गए थे, नहाते समय दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई और एक बच्ची जिसे बचा लिया गया जिसे पुलिस सोहागपुर अस्पताल लाई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
वही टी आई अजय तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरपावड़ के राम सिंह काजले की 6 वर्षीय दीपिका 5 वर्षीय श्रीकांत और 9 वर्षीय सलोनी अपने घर के पास तवा डैम के बैग वाटर में नहाने गए थे, जहां दो बच्चे दीपिका और श्रीकांत की मौके पर ही मौत हो गई और सलोनी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ रेखा सिंह गौर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.