होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को इटारसी में आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में आबकारी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी से अवैध शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी पुलिस ने स्कूटी और 350 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए है.
होशंगाबाद: अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 350 क्वार्टर अवैध शराब जब्त - hoshangabad
इटारसी में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी और 80 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त कर ली गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को केंद्रीय जेल होशंगाबाद भेज दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी लोकेश वर्मा निवासी ग्राम रनडाल और कामता प्रसाद पाल निवासी ग्राम रनडाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर केंद्रीय जेल होशंगाबाद भेज दिया है. इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक के के चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी की अहम भूमिका रही.