होशंगाबाद। इटारसी में 19 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बता दें इटारसी और भोपाल में की गई 37 सैंपलों की जांच में 19 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद अब इटारसी में टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है.
इटारसी में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, शादी में शामिल होने परिवार गया था मुंबई - itarsi corona update
इटारसी में 19 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण अब शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी पहुंच गया है. वहीं हाल ही में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने का कारण एक ड्राइवर बताया जा रहा है. ये ड्राइवर न्यास कॉलोनी के परिवार को एक विवाह में शामिल होने के लिए मुंबई लेकर गया था.
इटारसी में यहां मिले
इटारसी में अब दो और लाइनों में कोरोना का संक्रमण फैला है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके शिवानी के मुताबिक इटारसी और भोपाल में कुल 45 सैंपल की जांच होनी थी.
भोपाल से 13 और इटारसी से 7 पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि डॉ शिवानी ने बताया कि फिलहाल सिर्फ संख्या का पता चला है, सूची अभी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि जमानी, बालाजी मंदिर, सातवी लाइन और पांचवी लाइन की सूचना उनके पास आई है.