मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि में सलकनपुर मंदिर पहुंचेंगे 15 लाख श्रद्धालु, प्रशासन ने किए इंतजाम - नवरात्रि

सलकनपुर के मां बिजासन माता मंदिर में 15 लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. 1000 फीट की ऊंचाई पर बने मां बिजासन माता मंदिर के दरबार पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं.

नवरात्रि में सलकनपुर मंदिर पहुंचेंगे 15 लाख श्रद्धालु

By

Published : Sep 29, 2019, 9:56 AM IST

होशंगाबाद। प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में नवरात्रि देवी दर्शन के लिए करीब नौ दिन के अंदर 15 लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. जिसके लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.

नवरात्रि में सलकनपुर मंदिर पहुंचेंगे 15 लाख श्रद्धालु

1000 फीट की ऊंचाई पर बने मां बिजासन माता मंदिर के दरबार पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. इस बार कई बदलाव भी किए गए हैं, जिनका लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा. वाहनों से पहाड़ी मार्ग पर जाने के लिए और पैदल मार्ग पर जगह-जगह लाइट और कैमरे लगाए गए हैं जो कि पहली बार हुआ है. करीब 70 कैमरे रास्ते और मंदिर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेंगे. 350 से अधिक पुलिस के जवानों को 24 घंटे की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. वाहनों से पहाड़ी पर जाने के लिए अब लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी.

पहाड़ी पर करीब एक हजार चार पहिया और दो हजार दो पहिया वाहनों के लिए नए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. अभी तक सलकनपुर ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस बार पूरी व्यवस्था प्रशासन के हाथ में है. अध्यक्ष एसडीएम को बनाया गया है जो सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. साथ ही आसपास के सभी रास्तों पर कलेक्टर ने भारी प्रतिबंध लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details