मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Apr 4, 2020, 8:08 PM IST

ETV Bharat / state

अन्नदाता की मेहनत हुई ख़ाक, 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

होशंगाबाद के इटारसी में गेहूं के खेत में आग लग गई, जिसमें करीब 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.

15 acres of wheat crop burnt to ashes
गेहूं के खेत में लगी आग

होशंगाबाद।इटारसी के बम्हनगांव में शनिवार शाम गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई. जिसमें करीब 10 से 15 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.

खेतों में आग लगने की जानकारी लगते ही ग्रामीण खेतों की तरफ भागे और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि आग ने इतना भीषण रूप ले लिया था कि उसे बिना दमकल की मदद से बुझाना मुमकिन नहीं था. देखते ही देखते आग करीब 10 से 15 एकड़ की फसल में फैल गई. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही फायर ब्रिगेड को लगी, तो मौके पर दमकल पहुंच गई. आग को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अज्ञात लोग गेहूं की बाली खेत में भूंज रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details