होशंगाबाद। होशंगाबाद वन विभाग द्वारा प्रदेश व्यापी गिद्धों की गणना वर्ष 2020-21 का अंतिम चरण रविवार को पूरा किया गया. इसके अंतर्गत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) होशंगाबाद में गिद्ध आवास स्थलों को चिन्हित किया. एसटीआर में 136 वयस्क और 8 अवयस्क गिद्ध देखे गए. इसमें 131 लॉन्ग बिल्ड गिद्ध, 2 इजिप्शियन तथा 11 व्हाइट ब्लैक गिद्ध पाए गए. वहीं पिछले साल 2019 में गिद्धों की संख्या लगभग 140 थी. इस प्रकार कुल गिद्धों कि संख्या 144 है. गणना में एसटीआर के लगभग 200 कर्मचारी शामिल रहे.
मध्यप्रदेश में हैं 7 प्रजातियों के गिद्ध
भारत की दूसरे राज्य सरकारों की तुलना में मध्यपदेश का वन विभाग ज्यादा उचित कार्रवाई कर रहा है. पृथ्वी के इकोसिस्टम के लिए गिद्ध का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि गिद्ध एकमात्र प्राणी है जो सड़े हुए मांस को खत्म करता है. दुनिया में कुल 22 प्रजाति के गिद्ध पाए जाते हैं. वहीं भारत में 9 और मध्य प्रदेश में 7 प्रजाति के गिद्ध पाए जाते हैं. इनमें से 4 प्रजाति स्थानीय और 3 प्रजाति प्रवासी हैं, जो शीतकाल समाप्त होते ही वापस चली जाती हैं.