होशंगाबाद।इटारसी के बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 119 वां जन्मदिवस मनाया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया. इस देश के दो निशान और दो प्रधान समाप्त हो चुके हैं. अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का एक ही निशान और एक ही प्रधान है. धारा 370 कश्मीर से हटाने का जो नारा डाक्टर मुखर्जी ने दिया था आज वह सफल हुआ है.
होशंगाबादः बीजेपी कार्यालय में मनाई गई में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती - डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 119 वां जन्मदिवस इटारसी में बीजेपी कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को याद किया.
प्रमोद पगारे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें. समरसता का वातावरण पैदा करें, ऊंच नीच का भेदभाव खत्म करें और सबको साथ लेकर चलें. प्रमोद पगारे ने कहा की चीन के द्वारा भारत की जमीन पर भारत के सैनिकों पर अत्याचार किए जाने और भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर आज डॉक्टर मुखर्जी को विशेष रूप से याद किया जा रहा है. पूर्व की सरकार की गलतियों के कारण एलएसी का मामला अभी तक तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अब मोदी राज है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मां के सच्चे सपूत हैं और वे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार करेंगे. अंत में सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि डॉक्टर मुखर्जी को दी.