मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

13 फीट तक खुले तवा डैम के 11 गेट, नर्मदा का बढ़ेगा जल स्तर

होशंगाबाद में इटारसी के तवा डैम के 11 गेट 13 फीट तक खोल दिये गये हैं. इन गेटों से 2 लाख 27 हजार 40 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबकि तवा में पानी आने की मात्रा 2 लाख 30 हजार क्यूसेक है.

tawa dam
तवा डैम

By

Published : Aug 28, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:42 PM IST

होशंगाबाद। बैतूल और सारणी के डैम से पानी छोडे़ जाने के बाद इटारसी के तवा डैम के अब 11 गेट 13 फीट तक खोल दिये गये हैं. सुबह तवा डैम के 8 गेटों को 7-7 फीट पर खोला गया था. इसके बाद आज दोपहर 12 बजे तवा डैम के 11 गेट 13 फीट तक खोल दिये गये हैं. इन गेटों से 2 लाख 27 हजार 40 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबकि तवा में पानी आने की मात्रा 2 लाख 30 हजार क्यूसेक है.

बैतूल के सतपुड़ा डैम के 7 गेट 5-5 फीट तक खोले जाने से तवा डैम का जलस्तर बढ़ने लगा था. सतपुड़ा डैम से 30 हजार क्यूसिक प्रति सेकंड पानी छोड़ने से तवा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. वहीं पचमढ़ी के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश की वजह से डेम के जलस्तर में बढोतरी होने से 11 गेटों को 13 -13 फीट पर खोल गया. डैम से 2 लाख 27 हजार 40 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डैम का वाटर लेवल 1164.20 फीट पर है.

तवा के कैचमेंट एरिया में सुबह 6-9 बजे के बीच 58.4 मिमी और 9 से 12 के बीच 7.4 मिमी वर्षा हुई है. इसी तरह से पचमढ़ी में सुबह 6-9 के बीच 33.8 और 9-12 के बीच 16.4 मिमी वर्षा हुई है. तवा में पानी की मात्रा बढ़ाने के साथ ही होशंगाबाद में नर्मदा नदी के जलस्तर में शाम तक बढ़ोतरी होगी.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details