होशंगाबाद। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. पुलिस विभाग के 100 कॉन्स्टेबल और 6 एसआई का ट्रांसफर किया गया. सभी की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है.
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 एसआई समेत कई पुलिसवालों का ट्रांसफर - होशंगाबाद
प्रभारी मंत्री के कहने पर होशंगाबाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. पुलिस विभाग में 100 कांस्टेबल और 6 एसआई का तबादला किया गया.
होशंगाबाद में मंगलवार देर रात आई सूची के डोलरिया थाना प्रभारी एसआई सुनील सिंह ठाकुर को देहात थाने में पदस्थ कर उनकी जगह हेमलता मिश्रा को डोलरिया थाना प्रभारी बनाया गया है. उप निरीक्षक उमाशंकर यादव से रामपुर गोधरा थाना का प्रभार वापस लेकर उन्हें केसला थाने का प्रभारी बनाया गया है. होशंगाबाद कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक जयकुमार नलवाया को रामपुर थाने का प्रभारी बनाया है. प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह चौहान शिवपुरी से थाने का प्रभार वापस लेकर उन्हें कोतवाली होशंगाबाद में पदस्थ किया गया है. सिवनी मालवा थाने से उप निरीक्षक रविंद्र पाराशर को शिवपुरी थाना प्रभारी बनाया गया है.