मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Hoshangabad Corona Update: होशंगाबाद में कोरोना का कहर जारी, एक साथ मिले 10 Corona संक्रमित - इटारसी कोरोना

जिले में एक साथ 10 कोरोना मरीज (Corona Patient) मिलने से हड़कप मच गया, एक साथ 10 कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) मिलने के बाद विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma) ने रेस्ट हाउस में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की और स्थिति का जायजा लिया.

10-corona-infected-patient-found-in-hoshangabad
10 कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप

By

Published : Jun 3, 2021, 7:07 AM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी और आसपास क्षेत्रों में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज (corona positive patient) मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. इससे पहले दो तीन दिन में कोई भी नया केस नहीं मिला था. अचानक एक साथ दस लोगों की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.

इटारसी और आसपास के क्षेत्रों में मिले 10 से ज्यादा कोरोना मरीज

जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरेआम इटारसी पहुंचे. पहुंचे के बाद विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma) के साथ रेस्ट हाउस में अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक भी ली. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए रेस्ट हाउस में चर्चा की गई. सरकारी अस्पताल में पहुंच कर अस्पताल अधीक्षक से चर्चा कर व्यवस्था देखी गई.

बाजार खुलने के बाद प्रशासनिक टीम का निरीक्षण, SDM ने लिया जायजा

भीड़ पर नियंत्रण करने का प्लान

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिले के नोडल अधिकारी इटारसी पहुंचे. यहां पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों से चर्चा कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रण करने प्लानिंग भी तैयार की. इटारसी में आल ईवन फार्मूला पर बाजार खोलने के साथ बाजारों में भीड़भाड़ को कम करने भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details