होशंगाबाद। जिले के इटारसी और आसपास क्षेत्रों में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज (corona positive patient) मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. इससे पहले दो तीन दिन में कोई भी नया केस नहीं मिला था. अचानक एक साथ दस लोगों की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.
इटारसी और आसपास के क्षेत्रों में मिले 10 से ज्यादा कोरोना मरीज
जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरेआम इटारसी पहुंचे. पहुंचे के बाद विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma) के साथ रेस्ट हाउस में अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक भी ली. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए रेस्ट हाउस में चर्चा की गई. सरकारी अस्पताल में पहुंच कर अस्पताल अधीक्षक से चर्चा कर व्यवस्था देखी गई.