मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की अनदेखी के बाद युवाओं ने भरे सड़क में बने गड्ढे - Harda collector

नगर की सड़कों पर बारिश की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है.

प्रशासन की अनदेखी के बाद युवाओं ने भरे सड़क के गड्ढे
युवाओं ने भरे सड़क के गड्ढे

By

Published : Aug 18, 2020, 4:30 PM IST

हरदा। नगर की सड़कों पर बारिश की वजह से जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़क से गुजरने वाले वाहनों के पलटने के साथ वहां से पैदल निकलने वाले लोगों को भी हादसा होने का भय बना रहता है. जिसके चलते जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया था. लेकिन उनकी अनदेखी के कारण युवाओं ने सड़क के गड्ढे भरने की सकारात्मक पहल करते हुए श्रमदान कर सोये नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया.

युवाओं ने भरे सड़क के गड्ढे

नगर के परशुराम चौक पर नई सब्जी मंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर इन दिनों सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते सड़क निर्माण में लगाई गिट्टी उछलने से कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. हैवी वाहनों के पलटने की आशंका भी बनी रहती है. जिसको लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था. उसके बाद भी कोई सुध नहीं ली गई है. जिसके बाद समाजसेवी संस्था से जुड़े युवाओं ने खुद टूटे मकानों का मलबा लाकर सड़क के गड्ढों को भरकर एक सकारात्मक पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details