युवाओं ने बुजुर्गों के साथ मनाया क्रिसमस, पुराने नगमें सुन बुजुर्गों की आंखें हुई नम - Celebrated christmas with the senior citizen
हरदा में युवाओं ने वृद्धाश्रम में संगीत संध्या का आयोजन कर क्रिसमस मनाया.
बुजुर्गों के साथ मनाया क्रिसमस
हरदा। जिले के युवाओं ने क्रिसमस अलग ही तरीके से मनाया. युवाओं ने वृद्धाश्रम में संगीत संध्या का आयोजन किया. जिसे ओल्ड इज गोल्ड का नाम दिया गया. इस दौरान पुराने सदाबहार गीतों का गाया गया.
- क्रिसमस के मौके पर वृद्धाश्रम में संगीत संध्या का आयोजन.
- ओल्ड इज गोल्ड कार्यक्रम में पुराने सदाबहार गीतों को गाया.
- वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने भी पुराने नगमे गाए.
- महिलाओं ने भजन सुनाए.
- गानें सुनते ही बुजुर्गों की आंखें छलकी.
- बच्चों ने केक काटकर बुजुर्गों के साथ मनाया जन्मदिन.
- मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष, युवाओं की पहल को सराहा.