हरदा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन के नेतृत्व में सभी विभाग के प्रमुखों ने जिले की सिराली तहसील के ग्राम पटालदा में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया. कलेक्टर विश्वनाथन ने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई के विषय में जानकारी ली और उनकी कॉपियां को चैक की.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और निराकरण की बात कही.
वहीं कलेक्टर ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी, ताकि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें. साथ ही कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चों के पालकों से मिलकर पता करे के बच्चे स्कूल क्यों नहीं आते हैं.
कलेक्टर ने स्कूल में बन रहे मध्यान्ह भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया, वहीं अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल ने बालिका हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ लोकेश कुमार जांगिड़ ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आवेदनों का निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी और उनका निराकरण किया जाएगा.