मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायक के भाई का आरोप, 'राजनीति दुश्मनी के तहत काम कर रही है नगर पालिका' - harda news

भाजपा विधायक कमल पटेल के छोटे भाई रामशंकर पटेल ने विधायक आवास के पास में किए जा रहे नाली के निर्माण को रुकवा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजदगी में निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया.

नाली निर्माण को लेकर जताया विरोध

By

Published : Oct 25, 2019, 1:24 PM IST

हरदा। जिले से भाजपा विधायक कमल पटेल के छोटे भाई रामशंकर पटेल ने गुरुवार की शाम को उनके और विधायक पटेल के निवास के बगल चल रहे नाली के निर्माण कार्य को रुकवा दिया.

विरोध को देखते हुए मौके पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया. विधायक के भाई रामशंकर पटेल का कहना है कि 'राजनीतिक दुश्मनी के चलते उनकी निजी जमीन पर नगर पालिका सरकारी नाली का निर्माण करवा रही है'.


बता दें कि विधायक के निवास के पीछे बनी बाफना कालोनी के लोगों ने नाली के रास्ते पर अतिक्रमण होने से पानी रुकने की शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था. वहीं विधायक के भाई रामशंकर पटेल का कहना है कि कलेक्टर और सीएमओ कुछ लोगों के दबाव में आकर उनके घर के पास निजी जमीन पर नाली निर्माण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details