हरदा।राज्य सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन के बाद मंगलवार को फिर से शहर में जनसुनवाई शुरू हुई. कलेक्ट्रेट सभागृह में इस दौरान 32 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए. इस दौरान शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों ने नगर पालिका, खाद्य, नहर, शिक्षा सहित कई विभागों की समस्याएं बताईं.
सुभाष वार्ड में रहने वाली एक महिला भी एक सूदखोर की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची. महिला की शिकायत पर कलेक्टर संजय गुप्ता ने तुरंत एक्शन लेते हुए सूदखोर के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर गुप्ता का कहना है कि जिले में सूदखोरी का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
मकान खाली करने की धमकी
महिला का कहना है कि योगेश कुचबदिया नामक व्यक्ति से तीन लाख रुपए उसके हार्ट का ऑपरेशन कराने के लिए उसके बेटे ने उधार लिए थे. सूदखोर से लिए तीन लाख रुपए के बदले अब तक साढ़े पांच लाख रुपए से ज्यादा लौटा दिए गए हैं. इसके बावजूद सूदखोर उनके बेटे के कचौड़ी के ठेले से रोजाना 500 रुपए लेकर जाता है. रुपए के बदले उसने उनके बेटे की मोटरसाइकिल भी उठाकर ले गया है. और अब रुपए न देने के बदले उनसे मकान खाली करने की धमकी दे रहा है.