हरदा। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर अजीब बयान दिया है. पटेल ने कहा कि पंजाब का गेहूं जहरीला है. वहां के किसान डरे हुए हैं. उनका गेहूं कोई लेने को तैयार नहीं है. इसलिए वे आंदोलन कर रहे हैं. उन्हें पता है कि अगर MSP पर उनका गेहूं नहीं बिका तो फिर खरीदेगा कौन. इसलिए पंजाब का किसान कृषि कानून का विरोध कर रहा है.
पंजाब का गेहूं जहरीला है: कमल पटेल - पंजाब का गेहूं जहरील
पंजाब का गेहूं जहरीला है, उससे कैंसर होता है. पंजाब का गेहूं घटिया है. ये कहना है राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल का. उनका कहना है कि कोई पंजाब का गेहूं खरीदना नहीं चाहता, इसलिए वहां के किसान MSP की मांग कर रहे हैं.
![पंजाब का गेहूं जहरीला है: कमल पटेल kamal patel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10601777-88-10601777-1613140346158.jpg)
'पंजाब का गेहूं जहरील'
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान देते हुए पंजाब के गेहूं को घटिया और जहरीला बताया है. पटेल बोले, कि पंजाब के गेंहू के नाम से कोई रोटी नहीं खाता. अगर समर्थन मूल्य में पंजाब का गेहूं नही बिका तो कोई खरीदेगा भी नहीं. कमल पटेल ने कहा कि इस डर से पंजाब का किसान MSP को कानूने बनाने की मांग कर रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरित क्रांति के नाम पर पंजाब में रसायनिक खाद और पेस्टिसाइड्स का इतना ज्यादा उपयोग हुआ, कि वहां की जमीन जहरीली हो गई है.
मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी की परिक्रमा पूरी करने ओमकारेश्वर जा रहे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में चर्चा के दौरान ये बातें कही. पंजाब में जहरीला गेहूं होने से वहां के लोगों को कैंसर हो रहा है. पंजाब से कैंसर का इलाज कराने के लिए सरकार को स्पेशल ट्रेन शुरू करनी पड़ी.
यह भी पढ़ेः कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी को बताया 'पप्पू'